साहिबगंज (SAHIBGANJ) : राजमहल विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तारांकित प्रश्न के माध्यम से राज्य सहकारिता विभाग के अधीन संचालित सहकारी बैंक लैम्पस उधवा के जमाकर्ताओं के 2 वर्षों के पैसे के गबन का मामला सदन में उठाया. उन्होंने सदन को बताया कि उधवा के लैम्पस सचिव हृदय नारायण झा की मृत्यु के बाद छोटे-छोटे व्यवसायियों की जमा राशि का गबन किया गया है. क्षेत्र के जमाकर्ताओं ने उन्हें इसकी जानकारी दी है. पैसे के अभाव में कई लोग आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे हैं.
मामले को संज्ञान लेते हुए सदन के माध्यम से सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि लैम्पस में विगत दो वर्षों से जमा वृद्धि की गतिविधियां बंद है. हृदय नारायण झा प्रबंध सचिव के माध्यम से जो अनियमितता बढ़ती गई है, इसकी वसूली के लिए न्यायालय में सरकार के माध्यम से नीलम पात्रवाद दायर किया गया है. छोटे-छोटे कारोबारी के जमा राशि के मामले में सरकार वस्तुस्थिति से अवगत हो रही है.
निबंधन कार्यालय के भवन का हो रहा निर्माण
विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने सदन में मामला उठाया कि राजमहल अनुमंडल मुख्यालय स्थित अवर निबंधन कार्यालय का भवन काफी जर्जर है और क्रेता एवं विक्रेताओं के लिए मूलभूत सुविधा भी परिसर में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में दूर-दराज से आए हुए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मूलभूत सुविधाओं के साथ भवन निर्माण कराकर सुविधा बहाल करने की आवश्यकता है. सदन के माध्यम से सकारात्मक आश्वासन दिया गया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर