TNP DESK- सातारा शहर के बसप्पा पेठ करंजे इलाके में एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की पर एकतरफा प्यार के चलते एक सिरफिरे प्रेमी ने उसके गले पर चाकू लगाकर हमला करने की कोशिश की. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पास में मौजूद लोगों ने युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह सुनने की हालत में नहीं था. उसके हाथ में चाकू होने की वजह से लड़की की जान को खतरा था. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सातारा शहर पुलिस थाने के गोपनीय पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए युवक को काबू में किया. इस दौरान मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक पहले भी पीड़ित लड़की को परेशान करने की कोशिश कर चुका था. फिलहाल शाहूपुरी पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
एकतरफा प्यार में सनकी प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, नाबालिग लड़की के गले पर लगाया चाकू तो देखिए फिर भीड़ ने क्या किया हश्र, Video Viral

Published at:22 Jul 2025 05:25 AM (IST)