टीएनपी डेस्क (TNP DESk) : पलामू के हैदरनगर में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है. महिला का पति विदेश में रहकर नौकरी करता है. घटना मंगलवार सुबह की बतायी जाती है. यहां पठान टोली निवासी इरफान खान की 28 वर्षीय पत्नी खुशबू का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. शव देखते ही महिला के ससुरालवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
खबर पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. आपको बताते चलें कि खुशबू का पति इरफान फिलहाल विदेश में है और वहीं रहकर नौकरी करता है. इधर, खुशबू के मायकेवालों का आरोप है कि उसकी बेटी को ससुरालवालों ने मारकर फंदे से लटका दिया है. मायकेवालों का कहना है कि उनकी बेटी भी आत्महत्या नहीं कर सकती है. घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.