टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो काफी ज्यादा देखा जाता है, जहां लड़कियों के लटक-झटके को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है लेकिन कुछ लड़कों में भी डांस की ऐसी कला होती है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते है और उनके सामने लड़कियां भी शर्मा जाती है.सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक लड़का बॉलीवुड गाने पर ऐसा गजब का कमर लचका रहा है कि लोग भी हैरान है.
लटके झटके देख उड़े लोगो के होश
दुनिया भर में करोड़ो ऐसे लोग है जिनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है लेकिन वह बाहर तभी आता है जब उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जाता है.डांस के वीडियो में लड़का ऐसा जबरदस्त डांस कर रहा है कि लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.लड़के की कमर की लचक और मूव्स ऐसे हैं कि देखकर लड़कियां भी शरमा जाएं.
वीडियो को लोग कर रहे है पसंद
वीडियो में आप देखेंगे कि गाना जैसे ही शुरू होता है, ब्लैक पैंट और गुलाबी टी-शर्ट पहने एक लड़का आता है और आते ही तहलका मचाना शुरू कर देता है. शुरुआत के कुछ सेकंड में ही उसके मूव्स लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. उसके शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी, कमर की लचक और चेहरे के एक्सप्रेशन्स इतने परफेक्ट होते हैं कि देखने वाला नजरें नहीं हटा पाते.
बिंदास डांस पर फिदा हुए लोग
इस तरह के डांस आमतौर पर लड़कियां ही करती है जिसमे लटके झटके होते है और अदाएं भी होती है इस लड़के ने इस बात को भी झुठला दिया है क्योंकि वह जिस तरह से डांस कर रहा है उसके आगे लड़कियां भी पानी भरती हुई नजर आ रही है.लड़के ने बिना किसी शर्म झिझक के इतना बिंदास डांस किया के लोगों का दिल जीत लिया.
अब तक मिल चुके है मिलियन व्यूज
डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sameermoves नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जिसको अब तक चार मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है वही लाइक शेयर और कमेंट भी किया है.वीडियो पर कमेंट करते हुए एक युजर ने लिखा कि ‘भाई ने तो एक्सप्रेशन्स से आग लगा दी’, तो एक ने लिखा कि‘इतनी लचक तो प्रोफेशनल डांसर्स में भी कम ही देखने को मिलती है’. वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि अगर टैलेंट हो तो इंसान फेमस हो ही जाता है.
