टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली में एक भव्य झारखंड भवन बनकर तैयार है. यह भवन कुल108 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है. दिल्ली के कनॉट प्लीज स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब लेन में इसे बनाया गया है. 15 नवंबर को इसका उद्घाटन किया जाना था, मगर कुछ अधूरे काम होने के कारण अब इसका उद्घाटन इस महीने के अंत में होने की उम्मीद की जा रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि महीने के अंत तक यह शुरू हो जाएगा. इसने इंटीरियर और फर्निशिंग का काम पूरा हो चुका है. मगर अभी कुछ डिजाइन में बदलाव होने हैं जिसे लेकर काफी वक्त लग रहा है और उद्घाटन की तिथि को बढ़ा दिया गया है
स्टेशन और एयरपोर्ट से नजदीक है भवन
बता दें कि ये भवन भारत सरकार के सभी मुख्य कार्यालय जैसे कि नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, सेंट्रल सेक्रेटेरियत, निर्माण भवन से यह मात्र चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर तैयार किया गया है. यह सभी भवन थोड़ी-थोड़ी दूरी पर मौजूद है. यह भवन आसपास की सुविधाओं को भी देखते हुए बनाया गया है जैसे कि यहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है वही एयरपोर्ट 18 किलोमीटर की दूरी पर है
102 कार पार्किंग करने की व्यवस्था
भवन में कई तरह की सुविधा दी गई है. एक गेस्ट हाउस की तरह इसे तैयार किया गया है. इस भवन में कुल आठ फ्लोर और दो बेसमेंट है. बता दें कि इस बेसमेंट में 5 या 6 गाड़ियां नहीं बल्कि 102 कार पार्किंग करने की व्यवस्था है यानी एक साथ यहां पर 100 से भी ज्यादा कर पार्क किया जा सकता है इसके साथ ही यहां ग्राउंड फ्लोर में रिसेप्शन लॉबी डाइनिंग हॉल जिम है इसका एरिया इतना बड़ा है कि इसमें कुल 120 लोग आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी पहले फ्लोर पर मुख्यमंत्री और स्थानिक आयुक्त के कार्यालय कक्ष के साथ 90 सीटों का कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया गया है.
मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए वीआईपी फेसिलिटी
इसकी अन्य फैसिलिटी के बारे में बात करें तो दूसरी और तीसरी और चौथे तले पर 45 गेस्ट रूम की व्यवस्था दी गई है और वही पांचवी और छठी फ्लोर पर 16 विप सूट्स है यानी कुल 61 रूम में रहने की व्यवस्था है. वही सातवें तले पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के सूइट होंगे. यहां एक फ्लोर से दूसरी फ्लोर तक लिफ्ट से जाने की सुविधा ही नहीं बल्कि गाड़ियों को भी लगाने के लिए लिफ्ट की सुविधा दी गई है.