टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत की सरकार ने हज यात्रियों को खुशखबरी दी है. ताजा घोषणा के अनुसार हज यात्रा पर जाने वाले जायरीन को अब खर्च कम करने पड़ेंगे. नई हज पॉलिसी के अनुसार हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन निशुल्क होगा इसके अलावा अन्य तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इस बार 1,75,025 हज यात्री अपनी धार्मिक यात्रा पर जा सकेंगे. हज यात्रा पर जाने वाले यात्री को औसतन 3 लाख 90 हजार रुपए खर्च करना पड़ता था जो इस बार घटा दिया गया है. हज यात्रा में जाने वाले हाजी के ठहरने की समय अवधि 40 दिन के बजाय 30 दिन होगा और अगर जरूरत पड़ी तो 30 दिन बढ़ाया जा सकता है.
हज यात्रा पर जाने वाले लोगों ने मोदी सरकार के प्रति जताया आभार
नई हज पॉलिसी के अनुसार पहले आवेदन करते वक्त सूटकेस, छाता, बैग,चादर का पैसा लिया जाता था अब ऐसा नहीं होगा. यात्रियों को यह स्वतंत्रता होगी कि वे अपने हिसाब से खुद सामान खरीद सकते हैं. इसमें भी पैसे की बचत होगी. 70 साल से अधिक के उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला यात्रियों को हज यात्रा में प्राथमिकता दी जाएगी. भारत सरकार की ताजा पॉलिसी के अनुसार मोटे तौर पर जायरीन को अब अपने धार्मिक सफर के लिए 50000 रुपए तक की छूट मिल पाएगी. हज यात्रा पर जाने वाले लोगों ने मोदी सरकार के प्रति आभार जताया है. झारखंड समेत देश के लगभग सभी राज्यों से हज यात्री मक्का मदीना जाते हैं. सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से हज यात्री जाते हैं.