टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हत्या को खुदकुशी का रंग देने का प्रयास किया गया. पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाने का जो षड्यंत्र रचा उसका खुलासा ऐसे हुआ जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उत्तर प्रदेश के झांसी से यह खबर आई है. इस सनसनीखेज मामले को विस्तार से जानिए.
पत्नी की हत्या की साजिश कैसे रची गई जानिए
बताया जा रहा है कि झांसी मेडिकल कॉलेज में एक महिला को उसके पति ने भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पति ने कहा कि उसकी पत्नी सोनाली ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सोनाली का विवाह 2019 में हुआ. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली सोनाली को एक बेटी भी थी. उसका विवाह झांसी के संदीप गोदौलिया से हुआ. 5 साल पहले दोनों को बेटी हुई थी. बेटी को जन्म देने के कारण उसकी आलोचना भी हुई.
सोमवार को इधर सोनाली के मायके में फोन आया कि उसकी सोनाली कि तबीयत खराब है, जबकि यह गला दबाकर हत्या करने का मामला है. उसे फांसी पर लटका दिया गया ताकि खुदकुशी का रूप दिया जा सके. लेकिन इस मामले का खुलासा सोनाली की बेटी ने कर दिया. उसने ड्राइंग बनाकर यह बताया कि उसकी मां को किस प्रकार उसके पापा ने गला दबा कर मारा है और फांसी पर लटका दिया है. मृत सोनाली के पिता संजीव त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. बात-बात पर ताना दिया जाता था. इधर वह एक शादी में शामिल होने के लिए अपनी बेटी दर्शिका के साथ गई थी. शनिवार शाम को वह झांसी लौटी और सोमवार को उसकी उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मायके वाले की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. इधर, आरोपी पति फरार बताया जा रहा है.