टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-कभी-कभी कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते. ऐसा कोई जानकार नहीं करता, बल्कि हो जाता है. हालांकि, कभी-कभी इससे काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ एयर इंडिया के एक विमान के साथ हुआ, उसने दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी लेकिन, फाकिस्तान की एयरस्पेस में चली गई .
एयर इंडिया के विमान में आई खराबी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लंदन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट रवाना हुई (एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर) लेकिन, कुछ ही देर में अचानक आईजीआई एयरपोर्ट लौट आई. दरअसल, उड़ान के समय विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटना पड़ा.
पाकिस्तान एयरस्पेस पहुंचा
जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि , आईजीआई एयरपोर्ट लौटने के दौरान फ्लाइट पाकिस्तान के एयर स्पेस में चली गई थी. इस दौरान विमान पाकिस्तान हवाई क्षेत्र में 32,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था. वैसे विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने पर यात्रियों की सांसें थम गई थी. हालांकि, विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं..