टीएनपी डेस्क: कहा जाता है कि जब किसी के सिर पर प्यार का परवान चढ़ता है तो फिर क्या राजा और क्या भिखारी सब एक बराबर हो जाते हैं. प्यार न तो ऊंच-नीच देखता है और न तो धर्म-जात. कहते हैं कि प्यार में इतनी ताकत होती है कि कई आशिक अपने प्यार को पाने के लिए मिलों दूर तक चले जाते हैं वहीं कई तो अपना घर-बार तक छोड़ देते हैं. लेकिन इसके अलावा प्यार को लेकर एक और बात भी कही जाती है कि प्यार अंधा भी होता है. प्यार में पड़ने वाले को अक्सर कुछ नजर नहीं आता न तो घर-परिवार और न ही कोई सीमा.
अक्सर प्यार के कई अतरंगी और अनोखे मामले सामने आते रहते हैं. जिसे सुन कर आपको भी या तो प्यार पर यकीन हो जाए या तो आप अपना ही सिर फोड़ लें. देश में इसका जीता जागता सबूत भी है. अब सीमा हैदर और सचिन को ही देख लो एक गेम के जरिए दोनों मे दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार का खुमार ऐसा चढ़ा कि 4 बच्चों की मां सीमा हैदर पाकिस्तान में अपने पति को छोड़ कर अपने बच्चों के साथ भारत आकर यहां सचिन के साथ ही बस गई. दोनों खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी भी रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसा ही एक अलग मामला सामने आया है. लेकिन इस मामले को सुन यकीनन आप अपना सिर ही फोड़ेंगे.
पैसे लेकर पत्नी हो गई फरार
प्यार का एक ऐसा अतरंगी मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. जहां एक महिला के सिर पर प्यार का ऐसा बुखार चढ़ा कि उसने अपना दिल किसी अमीरजादे को नहीं बल्कि एक भिखारी को दे दिया. और तो और महिला पर प्यार का परवान ऐसा छाया कि वह अपना घर-बार छोड़ कर भिखारी के साथ भाग भी गई. हैरानी कि बात तो ये है कि महिला पहले से शादीशुदा है और वह 6 बच्चों की मां भी है. जी हां, एक 6 बच्चों की मां अपने बच्चों और पति को छोड़ कर एक भिखारी के साथ फरार हो गई है. वहीं, बेचारा पति अपनी पत्नी के भाग जाने से पुलिस थाने में जाकर गुहार लगा रहा है.
पति लगा रहा थाने के चक्कर
बता दें कि, मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है. पीड़ित पति राजू ने पुलिस को बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी एक भिखारी के साथ भाग गई है. इतना ही नहीं, उसकी पत्नी घर में रखे पैसे भी अपने साथ ले गई है. पीड़ित पति ने बताया कि भिखारी रोजाना घर पर भीख मांगने आया करता था. अक्सर उसकी पत्नी भी भिखारी से बातें किया करती थी. ऐसे में एक दिन उसकी पत्नी सब्जी और कुछ कपड़ें खरीदने का कह बाजार के लिए निकली और अब तक वापस नहीं आई है. साथ ही भैंस और मिट्टी बेचकर जमा की गई जमा पूंजी भी अपने साथ लेकर चल गई है.
वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही आरोपी भिखारी और पीड़ित राजू की पत्नी की तलाश में जुट गई है.