रांची (RANCHI) : हेमंत कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. आज के हानेवाले इस बैठक में मंईयां योजना के 18 लाख लाभुकों को खुशखबरी मिल सकती है. इसके साथ ही आज के बैठक में आर्थिक, सामाजिक और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े बड़े फैसले समेत सरकार उन विषयों पर चर्चा कर सकती है जो हाल ही में विधानसभा में सुर्खियों में रहे हैं.
मंईयां योजना को लेकर विधानसभा बजट सत्र के दौरान सरकार ने कहा था कि शेष बचे लाभुकों की सम्मान राशि को लेकर कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा. ऐसे में मंईयां योजना के लाभुकों के लिए आज की बैठक काफी अहम मानी जा रही है.
आपको बता दें कि झारखंड की करीब 18 लाख महिलाएं अभी भी अपने खाते में 7500 रुपये आने का इंतजार कर रही हैं. सरकार के वादे के मुताबिक होली से पहले कई लाभुक महिलाओं के खाते में 7500 रुपये भेजे गए थे. लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें अभी तक योजना की राशि नहीं मिली है. इस बीच योजना के लाभुकों की सूची में बड़े बदलाव के साथ कई लाभुकों के नाम योजना से हटाने की बात भी सामने आयी है. जिसको लेकर राज्य में हंगामा मचा हुआ है.