टीएनपीडेस्क(TNPDESK): असम से एक ऐसा ममला सामने आया है जहां मैप पर भरोसा करना पुलिस वालो को मंहगा पड गया. दरअसल असम पुलिस को गूगल मैप ने नागालैंड पहुंचा दिया. जिसके बाद वहां के स्थानिय लोगों ने उन पर हमला कर पूरे रात के लिए बंधक बना लिया. दरअसल पुलिस वाले सिविल ड्रेस में थे, उनके पास मॉडल हथियार देख नागालैंड के लोगों ने उन्हें बदमाश समझ कर बंधक बना लिया था. वहां के लोगों को लगा कि यह लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे हुए है. जिस कारण उन्होंने उन पर हमला कर उन्हें रात भर बंधक बना कर रख लिया था.
पुलिस टीम जा रही थी छापेमारी करने
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि असम पुलिस की टीम छापेमारी करने जोरहाट जा रही थी. जिसमें 16 सदस्य थे शामिल थे. लेकिन गूगल मैप के रास्ते में चलना इन टीम को भारी पड़ा और यह पड़ोसी राज्य नागालैंड पहुँच गए. इधर, जैसे ही जोरहाट पुलिस को जानकारी मिली कि असम पुलिस को बंधक बनाया गया है. यह सुन तुरंत पुलिस अधीक्षक ने बंधक बने पुलिस को छुड़वाने के लिए एक टीम को वहां भेजा. इन सबके बाद नागालैंड के स्थानीय लोगों को पता चला कि यह असम के असली पुलिस है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनसे माफी मांग उन्हें रिहा कर दिया.
जीपीएस के भ्रम ने पहुंचा दिया था नागालैंड
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि जीपीएस के भ्रम के चलते पुलिस टीम नागालैंड पहुँच गई. सिविल ड्रेस और हथियार देख स्थानीय लोगों ने उन्हें बदमाश समझ बंधक बना लिया था.