टीएनपी डेस्क : IPL लवर्स के लिए खुशखबरी है. 22 मार्च से IPL के 18वें सीजन की शुरुआत हो जाएगी. ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच ईडन गार्डन केकेआर के होम टाउन में खेला जाएगा. वहीं, 25 मई को ईडन गार्डन में ही आईपीएल का फाइनल मैच भी खेला जाएगा.
बता दें कि, 65 दिन यानी के 22 मार्च से 25 मई के बीच 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाएंगे. जिसमें सबसे बड़ा मैच 23 मार्च को होगा. इस दिन दो बड़े मैच होने वाले हैं. पहले सबसे बड़ी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आपस में भिड़ने वाली है. साथ ही इस दिन राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का दूसरा मैच होगा.
13 शहरों जिसमें मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, मुल्लांपुर, जयपुर, हैदराबाद, दिल्ली और लखनऊ में मैच खेले जाएंगे. हालांकि, इसके अलावा धर्मशाला, गुवाहाटी और विशाखापट्टनम में भी मैच खेले जाएंगे. गुवाहाटी में 2 मैच, धर्मशाला में 3 मैच और विशाखापट्टनम में 2 मैच होने वाले हैं.