टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इंडिगो की फ्लाइट में सिगरेट पीने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि पिछले 15 दिनों में इस प्रकार की ये दूसरी घटना है. इससे पहले भी एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. वो घटना भी इंडिगो फ्लाइट की ही थी. बता दें कि आरोपी की पहचान 20 साल के सेहरी चौधरी के तौर पर हुई है. युवक असम के गोविंदपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. यात्रा के दौरात युवक फ्लाइट में ही स्मोकिंग कर रहा था जिस दौरान फ्लाइट क्रू ने उसे टॉयलेट में स्मोक करते पकड़ा था. इसके बाद इस बात की सूचना केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दी गई, जहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
आरोपी पैसेंजर हुआ गिरफ्तार
केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करते ही आरोपी पैसेंजर को ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा गया, और फिर परप्पाना अग्रहारा जेल सेंट्रल जेल भेजा गया. इस मामले में दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने और नियम के उल्लंघन के आरोप में पैसेंजर्स पर IPC की धारा 336 और धारा 3(1)(c) के तहत केस दर्ज किया गया है.
सिक्योरिटी के चूक पर सवाल
इतनी कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बावजूद ऐसी लापरवाही एक बड़ा सवाल है. ये एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार हो चुका है. इस मामले में आरोपी व्यक्ति ने बताया की उसने सामान की तलाश लिए जाने के समय अपने बैग में सिगरेट रखी थी, जिसे फ्लाइट बोर्ड करने के बाद उसने अपने ट्राउजर की पॉकेट में रख लिया था. अब सवाल ये है कि आखिरकार हुआ कैसे क्योंकि सिगरेट या कोई भी चीज चाहे जितनी गहरी पॉकेट में रखी हो, वह बैग चेकिंग के समय बड़ी आसानी से डिटेक्ट हो जाती है. ऐसे में इस प्रकार की लापरवाही एक बड़ा खतरा पैदा कर सकती है.
15 दिन में स्मोकिंग की दूसरी घटना
इससे पहले 5 मार्च को कोलकाता से बेंगलुरु आ रही इंडिगो फ्लाइट के वॉशरूम में एक महिला स्मोक करते हुए पकड़ी गई थी. जिसके बाद फ्लाइट के बेंगलुरु लैंड होने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं दूसरी तरफ 11 मार्च को एअर इंडिया के विमान में एक यात्री को सिगरेट पीते पकड़ा गया था. एक अमेरिकी यात्री टॉयलेट में सिगरेट पीते पकड़ी गई.