टीएनपी डेस्क (Tnp Desk):- खेल की दिवानगी तो ऐसी होती है कि उसके जबरा फैन कुछ भी कुर्बान करने के लिए तैयार हो जाते हैं. अपने चेहते प्लेयर्स के लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार और बेताब रहते है. दरअसल, खेल चिज ही ऐसी होती है. जिसका नशा-खुमार इस कदर चढ़ा रहता है कि कोई कुछ भी करने को तैयार और बेकरार रहता है. अपने देश हिनदुस्तान में क्रिकेट को लेकर बेपनाह प्यार और दिवानगी फैंस के सर चढ़कर बोलती है. यह किसी से दबी-छुपी नहीं है. खासकर पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ मुकाबला हो तो फिर या मैच नहीं बल्कि दो देशों के बीच मानों जंग छिड़ गई हो जैसा हो जाता है. भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच दशकों से क्रिकेट फैंस के लिए अहम मुकाबला माना जाता रहा है. चाहे जमाना लाला अमनाथ का हो, कपिलदेव का हो, सचिन तेंदुलकर का हो या फिर वर्तमान में विराट कोहली का हो. भारत-पाक का मुकाबला तो दोनों देश के प्रशंसक देखने से पीछे नहीं हटते.
भारत-पाक के मैच के टिकट के दाम 57 लाख
इस साल फिफ्टी ओवर का वर्ल्ड कप भारत में आयोजित की गई है. इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में ये महामुकाबला होने वाला है.लिहाजा, हाई-वोल्टाज मैच के लिए अभी से ही फैंस इंतजार कर रहें है और स्टेडियम में मैच देखने के लिए अभी से ही जुगाड़ भिड़ायें हुए हैं. लेकिन, आपको आश्चर्य होगा कि इस मैच के टिकट की कीमत लाखों में हैं. इतना दाम है कि एक आम इंसान की जिंदगी भर की कमाई कुछ घंटों में ही खत्म हो जायेगी. चौकिएगा नहीं, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट 57 लाख रुपए बिक रहे हैं.लाजमी है कि इतनी महंगी टिकट तो आम इंसान नहीं खरीदेगा. इतने में तो किसी की जिंदगी संवर जायेगी.दरअसल Viagogo प्लेटफॉर्म पर इंडिया-पाकिस्तान मैच की टिकट की कीमत 57,62,676 है. वही भारत-पाक मैच के एक टिकट का शुरुआती प्राइस 57,198 है.
भारत-इंग्लैड मैच के टिकट भी महंगे
अक्टूबर में होने वाले विश्वकप में भारत और इग्लैड के मैच के टिकट की कीमत भी आसमान छू रही है. हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच के मुकाबले इसके दाम कम है. 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेले जाने वाले इस मैच के टिकट की शुरुआती प्राइस 27,285 रुपए है. हालांकि, अगर आप इस मैच को ईस्ट अपर ब्लॉक-4 की रो एफ में बैठकर देखना चाहते हैं, तो आपको एक टिकट के लिए 2.85 लाख रुपये खर्च करने होंगे यानि लाखों रुपए देना पड़ेगा. आपको बता दे कि बुक माय शो पर भारत के सभी मैचों की टिकट पहले ही बिक चुकी है.
5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज
12 साल बाद भारत एकबार फिर 50 ओवर विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इसकी शुरुआत इस साल 5 अक्टूबर से हो रही. इस महामुकाबले का आगाज मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैड औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. वही टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी.