रांची(RANCHI)- धीरे धीरे झारखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपनी रफ्तार को बढ़ा रहा है, इसकी आहट की आशंका से ही राज्य सरकार की ओर से अस्पतालों में मॉक ड्रिल का करने का आदेश जारी कर दिया है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 51
बुधवार को झारखंड में कोरोना संक्रमण के कुल 12 नये मामलों की पुष्टि हुई है. इस प्रकार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 51 तक पहुंच गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को लोहरदगा से पांच, पूर्वी सिंहभूम से तीन और रांची-देवघर से दो दो मामलों की पुष्टि हुई है.
मिलते जुलते लक्षणों वाले मरीजों का भी जांच का निर्देश जारी
इस बीच राज्य सरकार ने एहतियातन सतर्कता बरतते हुए इससे मिलते जुलते लक्षणों वाले मरीजों का भी जांच का निर्देश जारी कर दिया है. जिलों के सदर अस्पतालों में निशुल्क जांच की व्यवस्था कर दी गयी है.
इसी कोरोना ने झारखंड से छीना टाइगर जगरनाथ
यहां याद रहे कि इसी कोरोना संक्रमण के कारण टाइगर जगरनाथ महतो की जिंदगी गयी थी, कोरोना संक्रमण के कारण उनका लंग्स बर्बाद हो चुका था, जिसके बाद एमजीएम हस्पताल, चेन्नई में लंग्स का प्रत्यावर्तन करवाना पड़ा था, हालांकि उसके बाद भी उनकी जिंदगी नहीं बची और आज सुबह सुबह एमजीएम हस्पताल, चेन्नई में उनकी मौत हो गयी.
यही कारण है कि चिकित्सकों के द्वारा इसके लक्षणों की उपेक्षा नहीं करने की सलाह दी जा रही है. चिकित्सकों का कहना है कि खांसी सर्दी की शिकायत होने पर तुंरत इसकी जांच करवायें. हालांकि हर सर्दी खांसी कोरोना हो यह जरुरी नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरुरी है. यह सतर्कता इसलिए भी बेहद जरुरी है, क्योंकि IIT कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल का दावा है कि मई से इसकी रफ्तार तेज हो सकती है, और प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा केश प्रतिदिन सामने आ सकते हैं.