पटना(PATNA): बिहार विधान परिषद के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच जमकर नोंक-झोंक देखने को मिली है. विधान परिषद में राज्य में कुछ विकास नहीं हुआ है के सवाल पर सीएम नीतीश और राबड़ी देवी आमने-सामने आ गए. दोनों में इस सवाल को लेकर जमकर बहस हो गई. सत्ता पक्ष द्वारा कहा गया कि साल 2005 के पूर्व बिहार में विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ था. जिस पर राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश को आड़े हाथों ले लिया.
राबड़ी देवी ने विधान परिषद में सीएम नीतीश को भंगेड़ी कह दिया. उन्होंने कहा कि, ‘सीएम नीतीश भांग पीकर आते हैं. महिलाओं को अंट-शंट बोलते हैं और उन्हें बेइज्जत करने का काम करते हैं. हमको और पूरे बिहार की महिला को बेइज्जत करते हैं. नीतीश कुमार कहते हैं कि 2005 से पहले महिला कपड़ा नहीं पहनती थी. प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर की महिला, बहन-बेटी कपड़ा पहनती थी कि नहीं की ऐसे ही घूमती थी. हम पूछना चाहते हैं भारत सरकार और राज्य सरकार से नीतीश कुमार ने मुझे सदन में दूसरी बार बेइज्जत किया है.’
राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के पीछे पांच आदमी लगे हुए हैं. वही लोग सिखाते हैं, वही लोग कान में बोलते हैं और नीतीश कुमार वही बोलते हैं. ललन सिंह, संजय झा, विजय चौधरी, अशोक चौधरी यही लोग सीएम के कान में फूंकते हैं. यही लोग नीतीश कुमार को बेइज्जत भी करते हैं. नीतीश कुमार को यही पांच लोग बर्बाद कर देंगे.