टीएनपी डेस्क(TNP DESK): असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को धमकी मिली है या धमकी सिख फॉर जस्टिस नामक आतंकवादी संगठन के प्रतिनिधि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी है. इस व्यक्ति ने साफ तौर पर कहा है कि भारत सरकार से उसकी लड़ाई है इसलिए वह बीच में नहीं पड़े.
आतंकवादी संगठन के प्रतिनिधि गुरुपतवन सिंह पन्नू ने दी धमकी
सिख फॉर जस्टिस नामक आतंकवादी संगठन के प्रतिनिधि गुरुपतवन सिंह पन्नू ने फोन पर पत्रकारों के माध्यम से धमकी दी है. यह कहा गया कि असम की जेल में कैद खालिस्तान समर्थकों को प्रताड़ित किया गया है. यह बिल्कुल गलत है. खालिस्तान को लेकर यह लड़ाई भारत सरकार के साथ है. इसलिए इस हिंसा का शिकार नहीं बनना चाहिए.
पंजाब को भारत से करना चाहते हैं अलग
इस संगठन के प्रतिनिधि पन्नू ने कहा कि हम पंजाब को भारत से अलग करना चाहते हैं इसके लिए शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से पंजाब को भारत से अलग कराना चाहते हैं. इस रास्ते में कोई बाधक बनेगा तो उसे भारी अंजाम भुगतना होगा. असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ प्रताड़ना का उसने उदाहरण दिया.
मालूम हो कि अमृतपाल के नेतृत्व में संगठन अलग पंजाब देश की लड़ाई लड़ रहा है. इसमें कनाडा की भी खालिस्तान समर्थित संगठन शामिल है. अमृतपाल को पकड़ने के लिए कई राज्यों की पुलिस सक्रिय है.