टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पलामू जिला से हैरान कर देने वाला प्रकाश में आया है. जहां मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत बरडंडा पंचायत स्थित नवकाटोला के हंसराज रजवार की बेटी की शादी सोमवार को होनी थी. बारात के पहुंचने पर लड़की पक्ष के परिजन बरातियों के स्वागत में लगे थे. इसबीच बगल गांव के कुछ असमाजिक तत्व शराब के नशे में धुत होकर बारातियों के साथ मारपीट करने लगे. जिससे भयभीत होकर सभी बाराती रात में ही जान बचाकर भाग गए. असमाजिक तत्वों ने लड़की को शादी में देने के लिए लाए बक्शा सहित सभी समान भी बर्बाद कर दिया.
बिना नाश्ता किये वापस लौटे बराती
मिली जानकारी के अनुसार बरात हैदरनगर थाना क्षेत्र के निमियां दोहर गांव से आई थी. लेकिन असामाजिक तत्वों ने बाराती पक्ष के बटेश्वर रजवार व दूल्हा के बहनोई विकास रजवार को लाठी डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल हुसैनाबाद में किया गया. इस संबंध में लड़की के पिता हंसराज रजवार ने मोहम्मदगंज थाना को सुचना दी है. हंसराज रजवार ने बताया कि बरात आने की खुशी में सम्पूर्ण रजवार परिवार के लोग लगे हुए थे. इसी बीच पांती गांव के कुछ युवक शराब के नशे आकर बारातियों के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के भय के कारण सभी बाराती भाग गए. उन्होंने कहा कि कोई भी बराती ना नाश्ता किया ना ही खाना खाया. हंसराज रजवार ने कहा कि अब मेरी बेटी की शादी कैसे होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी लड़की के शादी को सफल बनाने में गांव सहित आसपास के लोग खड़े होकर शादी को संपन्न कराते हैं. किंतु हमारे यहां लोग इस तरह की घिनौनी हरकत कर क्षेत्र व पंचायत को बदनाम कर दिया है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से हल्दी लगी अपनी बेटी की शादी कराने व जिन लोगों द्वारा इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
जांच में जुटी पुलिस
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है. आवेदन प्राप्त होते ही आरोपियों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी.