टीएनपी डेस्क (TNP DESK): महान वैल्यू निवेशक वॉरेन एडवर्ड बफे ने निवेश की दुनिया में वह मुकाम हासिल किया, जिसे छूना बहुत कम लोगों के नसीब में होता है. कभी घाटे में चल रही एक साधारण कपड़ा मिल को उन्होंने ऐसे सशक्त वित्तीय मंच में बदला, जो आगे चलकर दुनिया की सबसे सफल होल्डिंग कंपनियों में शामिल हो गया. अपनी असाधारण निवेश समझ और दूरदर्शिता के कारण बफे को “ओमाहा का ओरेकल” कहा जाता है. फोर्ब्स के अनुसार उनकी व्यक्तिगत संपत्ति 150 अरब डॉलर से अधिक आंकी गई है.
वॉरेन बफे की लोकप्रियता केवल उनकी दौलत तक सीमित नहीं है. उनके विचार, निवेश दर्शन और सादगी भरी जीवनशैली दुनियाभर के निवेशकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. हर साल हजारों लोग ओमाहा, नेब्रास्का पहुंचते हैं, ताकि बर्कशायर हैथवे की वार्षिक शेयरधारक बैठक में उन्हें सुन सकें. इस बैठक को मजाकिया अंदाज में “पूंजीवादियों का वुडस्टॉक” भी कहा जाता है.

कौन हैं वॉरेन बफे
बफे ने बहुत कम उम्र में निवेश की दुनिया में कदम रख दिया था. उन्होंने महज 11 साल की उम्र में अपना पहला शेयर खरीदा और 14 साल में रियल एस्टेट में निवेश किया. आगे चलकर उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बिजनेस की पढ़ाई की, जहां उन्हें प्रसिद्ध वैल्यू निवेशक बेंजामिन ग्राहम का मार्गदर्शन मिला. उल्लेखनीय है कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने उन्हें दाखिला देने से इनकार कर दिया था. बाद में बफे ने घाटे में चल रही बर्कशायर हैथवे नामक कपड़ा कंपनी को खरीदा और उसे धीरे-धीरे एक निवेश माध्यम के रूप में विकसित किया.
इसी बर्कशायर हैथवे के जरिए उन्होंने बीमा, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल, यूटिलिटी और रेलवे जैसे कई क्षेत्रों में बड़े अधिग्रहण किए. गीको और नेशनल इंडेम्निटी जैसी बीमा कंपनियों से लेकर डेरी क्वीन, इस्कर मेटलवर्किंग और अमेरिका की प्रमुख रेल कंपनी BNSF तक, बफे की निवेश रणनीति ने कंपनी को लगातार मजबूती दी. साथ ही अमेरिकन एक्सप्रेस, कोका-कोला और एप्पल जैसी कंपनियों में लंबे समय के निवेश से उन्होंने भारी मुनाफा कमाया.

कौन संभालेगा कंपनी की कमान
अब बर्कशायर हैथवे में एक ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहा है. कंपनी के लंबे समय से सीईओ रहे वॉरेन बफे आज यानि कि 31 दिसंबर को अपने पद से हट जाएंगे. यह घोषणा कंपनी की वार्षिक शेयरधारक बैठक में की गई. 1 जनवरी 2026 से वाइस चेयरमैन ग्रेग एबेल कंपनी की कमान संभालेंगे. 95 वर्षीय बफे ने स्पष्ट किया है कि वे पूरी तरह सक्रिय रहेंगे, नियमित रूप से ऑफिस आएंगे और बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर अपनी भूमिका निभाते रहेंगे. हालांकि रोजमर्रा के संचालन से उनका हटना एक युग के अंत के रूप में देखा जा रहा है.
वर्तमान में बर्कशायर हैथवे अमेरिका की नौवीं सबसे मूल्यवान कंपनी है. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रॉपर्टी और लायबिलिटी इंश्योरेंस कंपनी भी है, जिसके पास करीब 700 अरब डॉलर की नकद, शेयर और बॉन्ड संपत्ति मौजूद है. बीते दशकों में कंपनी ने लगातार एसएंडपी 500 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है.
अब निवेशकों की नजर नए सीईओ ग्रेग एबेल पर टिकी है. एबेल ऊर्जा कारोबार से उभरे हैं और संचालन क्षमता के लिए जाने जाते हैं. उन्हें आगे चलकर पूंजी आवंटन से जुड़े अहम फैसले लेने होंगे. हालांकि किसी बड़े बदलाव की संभावना कम है, क्योंकि बफे चेयरमैन के रूप में मार्गदर्शन देते रहेंगे और एबेल पहले से ही कंपनी के गैर-बीमा कारोबार को संभाल रहे हैं.

