बक्सर(BUXER):बिहार और झारखंड में बालू की तस्करी लंबे से धड़ल्ले से हो रही है, लेकिन इस पर पूरी तरह से नकेल कसने पर सरकार और प्रशासन सफल नहीं हो पाया है, रोजाना जिस तरीके से बालू की लूट हो रही है, इससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है, जब भी बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने खनन विभाग या पुलिस की टीम पहुंचती है, तो बालू माफिया की ओर से अधिकारियों पर ही मारपीट किया जाता है.एक ऐसा ही मामला बक्सर जिला से आया है, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के पास छापेमारी करने गए खनन पदाधिकारी पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया.मारपीट में खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
गंभीर अवस्था में घायल खनन पदाधिकारी का अस्पताल में आलाज चल रहा है
वहीं खनन पदाधिकारी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए बक्सर के सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर अवस्था में उनका इलाज कराया जा रहा है.वहीं खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार गुप्त सूचना पर महदह गांव के पास अवैध कारोबारियों के बालू लदे ट्रक पकड़ने गए थे. जैसे ही अवैध रूप से बालू लदे ट्रक को पड़कर जांच शुरु की इसी बीच बालू माफियाओं ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
पढें डॉक्टर ने क्या कहा घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र सदर अस्पताल पहुंचे और घायल अधिकारी की स्थिति की जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.चिकित्सक डॉ श्याम बाबू रजक ने बताया कि घायल व्यक्ति को सुबह 5:48 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनके सिर में गंभीर चोट है लेकिन हालत खतरे से बाहर है.