टीएनपी डेस्क : समाज में क्या-क्या हो रहा है कभी-कभी आप यह जानकारी या देखकर आश्चर्य में पड़ जाएंगे. ऐसे ही एक मामले के बारे में हम आपको बता रहे हैं कि अपनी संतान ही माता-पिता के लिए कभी दुश्मन बन जाते हैं. बेटों के द्वारा माता-पिता को प्रताड़ित करने के कई मामले सामने आते रहे हैं लेकिन अभी जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें बेटियों के द्वारा लाचार पिता के साथ निर्दयतापूर्वक व्यवहार किया जा रहा है.यह सोचकर आप कहेंगे कि घोर कलयुग आ गया है.
बेटियों के इस मारपीट को जानिए विस्तार से
चलिए हम बताते हैं पूरे मामले को. यह मामला है मध्य प्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना की. मुरैना में कोतवाली थाना क्षेत्र से यह वीडियो सामने आया है जिसमें एक लाचार व्यक्ति बेड पर पड़ा है और उसकी डंडे से पिटाई हो रही है.इस व्यक्ति का नाम है हरेंद्र मुरैना. उसकी पिटाई करने वाली और कोई नहीं उनकी दो बेटियां हैं. इस काम में हरेंद्र की पत्नी भी सहयोग कर रही हैं. जबकि बगल में उसका छोटा बेटा है. वह अपनी बहन को रोकता है कि वह पिता को ना मारे,परंतु बेटियां खूब पीट रही हैं.
किसी विषय को लेकर नाराजगी हो सकती है. ताजा वीडियो में जो ऑडियो है,उससे लग रहा है कि घरवाले उससे किसी बात को लेकर नाराज है तभी सभी मिलकर पीट रहे हैं. परंतु एक लाचार पिता को इस तरह पीटना क्या उचित है और बताया जा रहा है कि लाचार बाप की मौत भी कुछ दिनों पूर्व हो गई है. घर वालों ने कहा कि हरेंद्र मुरैना ने खुदकुशी कर ली. परंतु अब पुलिस पूरे मामले की नए सिरे से जांच कर रही है. वीडियो आने के बाद मामला संदेहास्पद हो गया है. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की जांच हो रही है और उपयुक्त कार्रवाई होगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.