टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पोलैंड के सीमावर्ती इलाके में रूस निर्मित मिसाइल से हमला हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इसको लेकर तनाव की स्थिति बन गई है. इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान इस हमले पर चिंता जताई गई. इधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बाली में ही समूह साथ के सदस्य देशों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के साथ बैठक की और यह कहा कि स्थिति ठीक नहीं है. उधर रुस ने कहा है कि उसने हमला नहीं किया है. जबकि यूक्रेन का कहना है कि मिसाइल रूस ने ही दागी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि प्रथम दृष्टियां यह हमला रूस के द्वारा नहीं हुआ प्रतीत होता है. इधर समूह 20 के कई राष्ट्र अध्यक्षों ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर चिंता जताई है और इसे तुरंत रोकने की पहल की जरूरत बताई है.
पोलैंड में मिसाइल हमला से बढ़ा तनाव, अमेरिका ने क्या कहा जानिए
Published at:16 Nov 2022 11:59 AM (IST)