पटना(PATNA): मंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कांगेस को यह साफ कर दिया है कि टीवी पर दावा करने से किसी को मंत्री पद नहीं मिलता, जिसको परेशानी है, वह आमने-सामने बैठ कर इसका समाधान कर सकते हैं.
पिछले कुछ अर्सों से किया जाता रहा है मंत्री पद का दावा
दरअसल पिछले कुछ अर्सों से कांग्रेस की ओर से दो मंत्री पद का दावा किया जाता रहा है, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद का यह दावा रहा है कि सरकार गठन के पहले नीतीश कुमार के द्वारा उनसे यह वादा किया गया था, लेकिन राजद या जदयू के द्वारा कभी भी कांग्रेस के इस दावे की पुष्टि नहीं की गयी. और ना ही कभी कांग्रेस की ओर सीधे मुख्यमंत्री से बात करने की कोशिश की गयी.
सीएम नीतीश ने बड़ी चालाकी से तेजस्वी के पाले में डाल दी है गेंद
अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार की जिम्मेवारी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सौंप दी गयी है. कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ा हो गया है. क्योंकि फिलहाल दो मंत्री के पद रिक्त हैं, लेकिन यह दोनों ही राजद कोटे से बने मंत्रियों के द्वारा इस्तीफा देने का कारण खाली हुआ है, साफ है कि राजद की कोशिश अपने विधायकों से इस सीट को भरने की होगी.
क्या है कांग्रेस के पास विकल्प
जानकार मानते है कि कांग्रेस के पास फिलहाल कोई खास विकल्प नहीं है, महागठबंधन की ताकत और खासकर राजद और जदयू की ताकत को देखते हुए वह ज्यादा मोल-भाव करने की स्थिति में नहीं है और विशेष कर तब जब सामने 2024 का लोकसभा का चुनाव खड़ा है. उनका मानना है कि कांग्रेस कोशिश किसी भी प्रकार इस गठबंधन का हिस्सा बने रहने की होगी. क्योंकि इससे सिवा उनके पास कोई विकल्प नहीं है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार