पटना (TNP Desk) : बिहार में लोकसभा चुनाव का सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव से लेकर कई दिग्गज नेता सियासी अखाड़े में कूद पड़े हैं. चुनाव में जान फूंकने के लिए बिहार में ताबड़तोड़ तोड़ रैलियां हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बिहार में तूफानी दौरा हो रहा है. सभी दिग्गज नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच पटना से चुनाव प्रचार अभियान के लिए निकल रहे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा नेता को यह पता है कि बिहार में रिजल्ट चौंकाने वाला आएगा. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी भयभीत हैं और बीजेपी भयभीत है. इसलिए वो बिहार में तूफानी दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में संविधान खत्म होने की बात हो रही है. बीजेपी के नेता संविधान बदलने की बात कह रहे हैं. इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं बोलते हैं.
पीएम मोदी के पास नहीं है कोई मुद्दा
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए विपक्ष में अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी ना तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला ना ही विशेष पैकेज मिला. तेजस्वी ने पूछा कि क्या वो बिहार की जनता को बताएंगे. उन्होंने बिहार के लिए क्या किया है. उनके पास कुछ भी बताने के लिए नहीं है. प्रधानमंत्री ने अभी तक सबक नहीं सीखा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 2015 और 2020 में बिहार की जनता ने राजद को सबसे बड़ी पार्टी बनाया, उसके बावजूद हमलोगों पर आरोप लगा रहे हैं.
रोहिणी आचार्य को जनता का मिलेगा आशीर्वाद
वहीं लालू प्रसाद यादव के चुनाव प्रचार में जाने पर तेजस्वी ने कहा कि वह सारण गए हैं. रोहिणी आचार्य के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. रोहिणी आचार्य ने जिस तरीके से अपने पिता को जीवन दान दिया है उससे हमें पूरा भरोसा है कि इस बार सारण की जनता बहन रोहिणी आचार्य को जरूर आशीर्वाद देगा.