पटना(PATNA):बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. आज एक बार फिर तेजस्वी यादव ने बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी घेरा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी के दो- दो डिप्टी सीएम हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग है,पहले तो लोगों को सड़कों पर गोली मारी जाती थी लेकिन अब अपराधी घर में घुसकर लोगों की हत्या कर दे रहे हैं.
बिहार में पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है-तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. अपराधी सड़कों पर घूम रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ पता ही नहीं कि बिहार में अपराध हो रहा है या नहीं.तेजस्वी यादव ने अभी कहा कि बिहार में पुलिस प्रशासन के सुप्रीमो होते हैं डीजीपी लेकिन डीजीपी की भी बात नहीं सुनी जा रही है. डीजीपी यदि किसी एसपी को जिले में रिक्रूटमेंट करते हैं तो सरकार डीजीपी के आदेश को नहीं मानती है. पैसा लेकर एसपी की ट्रांसफर पोस्टिंग की जाती है.
सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है-तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल पहले क्या स्थिति थी सरकार उसको ही बताने में परेशान है अब क्या स्थिति है लोग सरकार से जानना चाहते हैं कि आखिर सरकार अपराध पर लगाम क्यों नहीं लग पा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री को अब तो मीडिया के सामने बोलने भी नहीं दिया जा रहा है.कई लोगों की हत्या की गई लेकिन सरकार के तरफ से पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए कोई नहीं गया. हम लोग लगातार जा रहे हैं लोगों से मुलाकात कर रहे हैं उनके चेहरे पर भय की स्थिति देखने को मिल रही है. लेकिन सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध का भीष्म पितामह भी बनते जा रहे हैं क्योंकि उनसे अपराध अब रुक नहीं रहा है.