सोनपुर(SONPUR): बिहार के सोनपुर में रविवार को एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला का उद्घाटन बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया. इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के अलावा सांसद राजीव प्रताप रूडी, बिहार सरकार के मंत्री आलोक मेहता के अलावा कई विधायक भी मौजूद रहें. इस उद्घाटन के साथ ही 32 दिवसीय विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले का शुभारंभ हो गया.
मेला एप्प का किया लोकार्पण
वहीं, हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के उद्घाटन अवसर पर मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में उप-मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों को मंच पर पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया. सोनपुर पशु मेले का उद्घाटन करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सारण जिला प्रसाशन द्वारा निर्मित मेला एप्प का भी लोकार्पण किया.
पहले सीएम नीतीश करने वाले थे उद्घाटन
बता दें कि इससे पहले इस मेले का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने वाले थे लेकिन पिछले दिनों पैर और शरीर के अन्य जगहों पर लगे चोट के कारण वो अभी कहीं भी आना-जाना नहीं कर रहे हैं. इस वजह से मेले का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया. पिछले दो सालों से करोना सक्रमंण से थोड़ा काबू पाने के बाद अब जाकर इस मेले का आयोजन किया गया है.