पटना (PATNA) : इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर द्वारा दिए गए रामचरित मानस पर विवादित बयान को लेकर नसीहत दी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री जी को सबसे ज्यादा ध्यान अपने विभाग पर देना चाहिए, ना की किसी भी धर्म ग्रंथ पर सवाल खड़ा करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि सभी लोग शिक्षित हो जाएंगे तो खुद समझ लेंगे किस धर्म ग्रंथ में अच्छाई है. किस धर्म ग्रंथ में बुराई इसलिए उन्हें इन सब विवादित मुद्दों पर नहीं पादना चाहिए. उन्हें अपने सबसे ज्यादा विभाग पर फोकस करनी चाहिए.
अमित शाह के बिहार आगमन पर कसा तंज
वहीं कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह हर वक्त बिहार आते हैं. लेकिन सवाल है कि वह बिहार के लिए क्या देते हैं. क्या बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पर कुछ बोलते हैं, या फिर विशेष पैकेज देने की घोषणा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव तक गृह मंत्री बिहार आते जाते रहेंगे. लेकिन इंडिया गठबंधन के वोट बैंक पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
14 पत्रकारों के डिबेट पर ना जाने का किया समर्थन
साथ ही उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन को ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में टीवी डिबेट के 14 पत्रकारों के डिबेट में न जाने का फैसला लिया गया है. जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं. वैसे डिबेट में न जाने का फैसला हमारे ग्रुप कोआर्डिनेशन कमेटी ने लिया है. सभी लोगों ने इसका समर्थन दिया है.वही g20 की बैठक में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री की फोटो वायरल और भाजपा नेताओं द्वारा खुशी जाहिर करने पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जो लोग हमेशा जहर का बिज बोते हैं. आज यदि उनके चेहरे पर खुशी जाहिर हो रही है तो ठीक है. किसी भी तरह से वह खुश तो हो रहे हैं.