पटना(PATNA): बिहार विधानसभा में आज एक बार फिर तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे हमले का मुद्दा बीजेपी ने उठाया. इस दौरान पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर बरसे. नेता प्रतिपक्ष और उपमुख्यमंत्री के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई. इसके बाद बीजेपी के तमाम विधायक सदन से वाकआउट कर गए. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु में बिहारियों की हत्या हो रही है और तमिलनाडु की पुलिस झूठा बयान दे रही है. उन्होंने विशेष टीम भेजकर सरकार से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर आंदोलन किया जाएगा. कहा कि पीड़ित परिवार पर आंसू बाहने के बजाय सरकार उनका मजाक बना रही है.
बीजेपी इन मसलों पर कर रही सियासत : तेजस्वी
वहीं विजय सिन्हा के इस बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि विरोधी दल के नेता व्याकुल हो रहे हैं. तेजस्वी ने कहा की बिहार के लोग तमिलनाडु में सेफ हैं. बीजेपी इन मसलों पर केवल सियासत कर रही है. उन्होंने कहा की अगर ऐसी कोई घटना होती तो ना यहां की सरकार और ना ही तमिलनाडु की सरकार इसको टोलरेट करती.
बिहार के लोगों को बदनाम करने के लिए बीजेपी कर रही षड्यंत्र
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हुए घटना को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा ऐसी किसी तरह की घटना नहीं हुई है. लेकिन बिहारी और बिहार के लोगों को बदनाम करने के लिए लगातार बीजेपी षड्यंत्र करती है. तेजस्वी यादव जो बिहार के डिप्टी सीएम हैं वह एक कार्यक्रम में गए थे और इसी को लेकर तेजस्वी यादव को बदनाम करने की नियत से बीजेपी वाले हो हल्ला कर रहे हैं. वहीं पूर्वोत्तर भारत में कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने और 2024 में एक बार फिर केंद्र में भी सत्ता बनने के बीजेपी नेताओं के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता और देश की जनता तय करेगी कि आखिर किसकी सरकार बनेगी.