हाजीपुर(HAZIPUR): बिहार में एक तरफ आईटी की रेड को लेकर सियासत गर्म हैं. राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. मगर, इन सबसे लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बिल्कुल अनजान हैं. उनके तो निराले अंदाज की कहानी ही अलग है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बिहार के सियासी हालात से बेफिक्र तेजप्रताप यादव नाव की सवारी करते दिखे. दरअसल, तेजप्रताप यादव सोनपुर मेले में आयोजित नौका दौड़ का उद्घाटन करने पहुंचे थे. बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव को झंडी दिखा कर नौका दौड़ का उद्घाटन करना था और नदी में नावों की दौड़ होनी थी. मंत्री तेजप्रताप यादव के लिए नदी घाट पर अधिकारियों के साथ बैठने और नौका दौड़ देखने का इंतजाम था और नदी में दौड़ लगाने के लिए नावे तैयार थी.
तेजप्रताप यादव खुद ही करने लगे नाव की सवारी
लेकिन तेजप्रताप यादव को अचानक नदी में नाव की सवारी सूझी और तेजप्रताप यादव मंच छोड़ नाव पर सवार हो लिए. मंत्री तेजप्रताप यादव की जिद देख, तुरंत एक मोटर बोट का इंतजाम किया गया और सुरक्षा इंतजाम के बाद तेजप्रताप यादव की खुद की नाव अब नदी में थी. दौड़ शुरू हुआ तो नदी में भागती दौड़ती नावों के साथ-साथ तेजप्रताप यादव की नाव भी नदी में थी और तेजप्रताप नदी के बीच से नौका दौड़ का आनंद लेते दिखे. तेज प्रताप अपने इसी निराले अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं. इस मौके पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैंने यहां नौका दौड़ का उद्घाटन किया, अच्छा लगा. इसके साथ ही विजेताओं को पुरस्कार देने का भी काम हमने किया. वहीं समीर महासेठ के यंहा छापे पर उन्होंने कहा कि हम तो यहां है, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता.