TNP DESK: अगर आप भी सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. असम के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) ने लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 4500 पदों को भरा जाएगा. योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
असम के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, कुल 4500 पदों में 2900 पद लोअर प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर पद के लिए हैं, जबकि 1600 पद अपर प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर, साइंस टीचर और हिंदी टीचर के लिए हैं.
जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों को असम टीईटी या सीटीईटी पास होना चाहिए. सीटीईटी या असम टीईटी में से एक भाषा (भाषा-1 या भाषा-2) उस स्कूल के शिक्षण माध्यम से मेल खानी चाहिए, जिसके लिए आवेदन कर रहे हैं.
-कम ये कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ में दो साल का डीएलएड या इसके समकक्ष कोर्स किया होना चाहिए. लोअर प्राइमरी के लिए डीएलएड में भी 50 फीसदी अंक होने चाहिए.
अपर प्राइमरी में अध्यापक बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ दो साल का डीएलएड या बीएड किया होना चाहिए. साथ में सीटीईटी या असम टीईटी पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं देना होगा.