टीएनपी डेस्क(TNP DESK): तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ पिटाई की खबर लगातार सामने आ रही है. जिसके कारण मजदूर डर से अपने घर वापस लौट रहे हैं. इसी बीच तामिनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने ट्वीट कर सारे श्रमिकों से अपील करते कहा है कि आप सभी श्रमिकों को घबराने और असुरक्षित महसूस करने की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार आपकी सुरक्षा रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
तमिलनाडु में उत्तर भारतीय श्रमिकों से घबराने एवं असुरक्षित महसूस न करने का आग्रह करते हुए राज्यपाल ने कहा कि तमिलनाडु के लोग बहुत अच्छे एवं मिलनसार हैं तथा राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।@PMOIndia @HMOIndia @PIB_India @ANI @PTI_News
— RAJ BHAVAN, TAMIL NADU (@rajbhavan_tn) March 5, 2023
तामिलनाडु के राज्यपाल की अपील
राज्यपाल ने लिखा है कि ‘तामिलनाडु में उत्तर भारतीय श्रमिकों को घबराने एंव असुरक्षित महसूस न करने का आग्रह करते हुए राज्यपास ने कहा कि तमिलानाडु के लोग बहुत अच्छे एवं मिलनसार हैं तथा राज्य सरकार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है’
तामिलनाडु में हिन्दी बोले जाने पर दी जा रही थी सजा
तमिलनाडु बिहारी मजदूरों को हिन्दी बोलने पर सजा दी जा रही थी. जो लोग हिन्दी बोल रहे थे, उन्हें एक-एक कर मारने की खबर सामने आ रही थी. तमिलनाडु के अलग अलग जिलों से पिछले कुछ सप्ताह के दौरान मारपीट के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें मजदूरों को दिन दहाड़े मारा जा रहा था. जमुई के एक युवक ने बताया की वहाँ 12 मजदूरों को एक कमरे में ले जाकर फांसी के फंदे पर लटकाया दिया गया था साथ ही कुछ मजदूरों के तो शरीर के अंग भी काट दिए गए थे. मजदूरों ने बताया था कि वहाँ की पुलिस और प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रही थी. हालांकी तामिलनाडु के डीजीपी ने वीडियो को फर्जी बता दिया था.
खबर सामने आने के बाद एक्शन में आई थी बिहार सरकार
तामिलनाडु से खबर सामने आने के बाद बिहार सरकार एक्शन में आई थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस खबर के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए ट्वीट कर अधिकारियों को इस मामले में जांच करने और मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित कर तुरंत कारवाई की मांग की थी. जिसके बाद तामिलनाडु के सीएम स्टालिन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर बिहार के श्रमिकों के साथ कुछ गलत ना होने का भरोसा दिलाया था.
विधानसभा में जमकर किया गया था हंगामा
भाजपा ने विधानसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया था, और सदन में सरकर से बिहारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने तमिलनाडु में बिहारी लोगों की पिटाई, बेरोजगारी, पलायन को लेकर हंगामा किया और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.
रिपोर्ट: आदित्य कुमार