टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने करीब 12 साल पहले पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से निकाह की थी. दोनों ने पारम्परिक तरीके से निकाह की थी. दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों की तलाक की खबरे आ रही है. सोशल मीडिया में दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चलने की बात के बीच दोनों ने एक बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि दोनों जल्द ही अपना टॉक शो लाने वाले हैं.
पाकिस्तानी चैनल पर होगा शो
सानिया और शोएब के टॉक शो का नाम “द मिर्जा मलिक शो” होगा. हालांकि, शो कब से शुरू होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन ये साफ कर दिया गया है कि ये पाकिस्तानी चैनल में दिखाया जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि शो के दौरान दोनों के बीच चल रही खबर पर कुछ सफाई मिले. और उनके फैंस को पता चले कि दोनों अलग हो रहे हैं या साथ ही रहेंगे.
टॉक शो में खत्म होगा तलाक पर सस्पेंस!
बता दें कि दोनों की तलाक की खबरे बुहत तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन अभी तक दोनों में से किसी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में फैंस को अब उम्मीद है कि उनकी स्टार जोड़ी अपनी रिश्तों को लेकर शो में कुछ बतायेंगे. इतना ही नहीं फैंस को दोनों को एक साथ देखने का भी काफी लंबे समय से इंतजार खत्म होने वाला है.
2010 में हुई थी निकाह
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में निकाह की थी. दोनों ने पारम्परिक रिति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि, सानिया के पाकिस्तानी से निकाह करने पर पूरे देश में विरोध भी हुआ था. शोएब मलिक के साथ शादी से पहले सानिया की सगाई सोहराब मिर्जा से हुई थी जो उनकी बचपन के दोस्त थे. लेकिन किसी कारण से सोहराब-सानिया की सगाई टूट गई. साल 2018 में सानिया और शोएब पैरेंट्स बने थे.