टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ताजमहल प्यार का प्रतीक माना जाता है. यह दुनिया के सात अजूबों में से एक है. दुनियाभर से लोग इसे देखने आते हैं. इस महल को प्यार का प्रतीक टैग देने के पीछे की एक वजह है, कहा जाता है की शाहजहां ने उनकी बेगम मुमताज के दुनिया से चले जाने के बाद उनकी याद में यह महल खड़ा करवाया था जिसका नाम ताजमहल पड़ा. यह भारत का सबसे अधिक विज़िट करने वाला प्रयटक स्थल है. यहाँ पहुंचने के कई तरीके हैं, जैसे बस, ट्रेन और यहां तक की सड़क यात्रा भी की जा सकती है. वैसे तो ताजमहल में एंट्री करने के लिए एंट्री फी लगती है. मगर इस महीने 3 दिन आपको ऐसे मिलेंगे जिसमें आप फ्री एंट्री कर सकते है.
कब होगी फ्री एंट्री
आपको बात दें कि मुगल बादशाह शाहजहां की पुण्यतिथि के मौके पर एंट्री फ्री की जाती है. आज से 19 फरवरी तक ताजमहल में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. लोग इस तीन दिनों तक अपने परिवार के साथ फ्री में ताजमहल घूम सकते हैं. अंदर जाने के लिए आपको एक भी रुपये नहीं देने पड़ेंगे. शाहजहां का उर्स हिजरी कैलेंडर के अनुसार ये 25, 26 व 27 तारीख को मनाया जाता है, मगर इस बार यह डेट 17 से 19 फरवरी तक पड़ा है.
खुलेगा शाहजहां और मुमताज का असली कब्र
साल में ऐसा एक ही बार मौका आता है जब शाहजहां और मुमताज के असली कब्र के दीदार करने का मौका लोगों को मिल पता है. साल में बस एक बार उर्स के दौरान असली कब्रों को खोला जाता है. इस उर्स के तीसरे दिन चादरपोषी की जाती है जिस दौरान यहाँ पहुंचे सभी लोग अपने साथ चादर लेकर आते हैं, जिन छोटे चादरों को मिलाकर एक बड़ा चादर बनाया जाता है. इस चादर की लंबाई 1478 मीटर होती हैं.