पटना(PATNA): तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अगर केंद्र सरकार हमें विशेष राज्य का दर्जा दे देती तो हम देश में विकसित राज्यों में टॉप फाइव में आ जाते. उस पर आज सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यह पहले बताएं कि जब लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री थे और इतने ताकतवर मंत्री थे कि रात में ही कैबिनेट बुलाकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगवा दिया था और जब यूपीए की सरकार थी तब क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाया. वहीं जब नीतीश कुमार अटल बाजपेयी की सरकार में मंत्री थे तब क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाया. नरेंद्र मोदी की सरकार बिहार को विशेष राज्य के दर्जे से कई गुना ज्यादा मदद कर रही है और आगे भी करते रहेगी.
आरजेडी और जदयू के विलय की फिर कही बात
जनता दल के विलय पर भी सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मेरे से आज भी लिखवा लीजिए कि आज ना कल इनका विलय होगा और लाख इनके मंत्री कह दे विलय तो होकर रहेगा. सूर्य इधर से उधर हो सकता है लेकिन राजद में जनता दल का विलय जरूर होगा. वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के विलय के बयान पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि खारिज नहीं करेंगे तो क्या बोल देंगे कि विलय हो रहा है. जगदा बाबू ने क्या कहा था वह थोड़ी कह देंगे कि विलय हो रहा है. राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में क्यों लालू यादव ने तेजस्वी यादव को यह अधिकार क्यों दिया कि अगर आप दल का नाम या दल का चुनाव चिन्ह बदलना चाहे तो आप अधिकृत है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की जरूरत नहीं है, आप स्वयं निर्णय ले सकते हैं तो आज तक तो यह अधिकार कभी नहीं दिया गया था और आज नाम बदलने का और चुनाव चिन्ह बदलने का अधिकार क्यों दिया गया. इसलिए दिया गया क्योंकि आज न कल जनता दल यूनाइटेड और राजद का विलय होने वाला है और इसलिए उनको अधिकृत किया गया ताकि कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की जरूरत ना पड़े, वह खुद निर्णय ले सके.