पटना(PATNA): रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद का उद्घाटन किया गया. लेकिन इसी बीच नए संसद भवन को लेकर बिहार में राजनीति जोरो से जारी है. राजद ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें राजद ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है.
जिस पर पलटवार करते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि राजद के द्वारा ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें नये संसद भवन की तुलना ताबूत से की गई है. जिस पर उन्होंने कहा कि पहला चित्र भारत का भविष्य है और दूसरा चित्र RJD का भविष्य है. भारत के गौरव दिवस पर इतनी शर्मनाक हरकत केवल आरजेडी और जदयू ही कर सकता है.