टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत बनाम श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला शुरू हो गया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन एक सवाल जो सबके जेहन में चल रहा है वो ये कि भारतीय टीम ने पहले और दूसरे वनडे मुकाबले में MR. 360 के नाम से मशहूर सूर्याकुमार यादव को बाहर क्यों रखा है. इसके अलावा दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को भी मौका नहीं दिया गया. ऐसे में फैंस सोशल मीडिया पर टीम सेलेक्शन को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं.
दूसरे वनडे में केवल एक बदलाव
बता दें कि भारतीय टीम की ओर से दूसरे मुकाबले में केवल एक बदलाव किया गया है. दरअसल, चोट के कारण चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है. इसके अलावा दूसरे मुकाबले में कोई और बदलाव नहीं किया गया है.
केएल राहुल को बार-बार मौका क्यों?
दरअसल, फैंस केएल राहुल के बार-बार मौका देने के पीछे की कहानी समझना चाहते हैं. फैंस का कहना है कि राहुल की जगह टीम में सूर्या को जगह मिलनी चाहिए. इसके अलावा भी फैंस राहुल की सेलेक्शन पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. बता दें कि राहुल ने पहले मुकाबले में राहुल ने 29 गेंदों में 39 रन बनाए थे.
दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम इस प्रकार
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज
इन्हें टीम में नहीं किया गया शामिल : सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल