टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले हादसे की शिकार होते-होते बाल-बाल बच गयी. दरअसल सुप्रिया सुले आज एक कार्यक्रम में शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माला पहना रही थी, उनके पास ही एक दीपक प्रज्जवलित था. इधर सुप्रिया सुले शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माला पहना रही थी, उधर उनके साड़ी का पल्लू दीपक से छू गया और धधक उठा. इसी बीच उनकी नजर अपने पेट के हिस्से पर पड़ी, देखा तो उस हिस्से में साड़ी सुलग रही है, इसके साथ ही कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गयी. हड़कंप मच गया. कार्यक्रम में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कुछ ही देर में इसपर काबू पा लिया गया, सुप्रिया सुले को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आयी.
कौन हैं सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की राजनीति के भीष्म पितामह और देश की राजनीति कद्दावर नेता शरद पवार की बेटी है, जबकि ससुराल पक्ष की ओर से वह ठाकरे परिवार की बहु भी हैं.
वह काफी अच्छी वक्ता भी मानी जाती है. उनका जन्म 30 जून 1969 को पुणे में हुआ था. सुप्रिया ने अपनी प्रारंभिक पढाई शिक्षा सेंट कोलंबिया स्कूल की है, साथ ही उनके पास मुंबई के जय हिंद कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी से बीएससी की डिग्री भी है. इनके द्वारा 4 मार्च 1991 को भालचन्द्र सुले से शादी की गयी. यही वही वक्त था जब सुप्रिया सुले पत्रकारिता में अपना हाथ आजमा रही थी. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक पारिवारिक मित्र की पार्टी के दौरान हुई थी. सदानंद सुले शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के भांजे हैं. यही कारण है कि सुप्रिया सुले बाल ठाकरे को काका कहती हैं.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार