टीएनपी डेस्क: अब तक हैकर्स आम से खास लोगों के चैनल को अपना निशाना बनाते थे. लेकिन अब इन हैकर्स की हिम्मत दिनबदिन बढ़ते ही जा रही है. इसी क्रम में इन हैकर्स ने सीधे आज सुप्रीम कोर्ट पर ही अपना निशाना साध दिया है. जी हां, आज 20 सितंबर को हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर अमेरिकी बेस्ड क्रिप्टोकरेंसी XRP को बढ़ावा देने वाला वीडियो चल रहा है, जिसे रिपल (Ripple) लैब्स ने डेवलप किया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आधिकारिक चैनल नाम Supreme Court Of India की जगह Ripple नाम का चैनल दिखाई दे रहा है.
हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट के सारे वीडियोज को किया प्राइवेट
इस चैनल को हैक करने के बाद हैकर्स ने चैनल पर ‘ब्रैड गारलिंग हाउस: SEC के $2 बिलियन जुर्माने पर: रिपल ने प्रतिक्रिया दी! XRP Price भविष्यवाणी’ के टाइटल का एक ब्लैक वीडियो लाइव चलाया. बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट अपने इस यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम कर अपने संवैधानिक पीठ के सामने आने वाले मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई करती है. ऐसे में चैनल हैक किए जाने पर चैनल के सुप्रीम कोर्ट के सारे वीडियोज को हैकर्स ने प्राइवेट कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट की IT टीम ने NIC से मांगी मदद
सुप्रीम कोर्ट का चैनल हैक होने के बाद कोर्ट प्रशासन फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही इसे ठीक करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की IT टीम ने नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) से मदद मांगी है. वहीं, अपने CEO ब्रैड गारलिंगहाउस का फेक अकाउंट बनाने से हैकर्स को रोकने में असफल रहने के लिए यूट्यूब पर रिपल (Ripple) ने खुद मुकदमा दायर किया है. वहीं, कम्युनिटी गाइडलाइन वायलेंस के कारण यूट्यूब ने अब चैनल को ही हटा दिया है.