टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार में जातीय जनगणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से साफ इनकार कर दिया है. अदालत के इस फैसले के बाद बिहार की महागठबंधन सरकार को थोड़ी राहत मिली है. दरअसल, बता दें कि राज्य की नीतीश सरकार बिहार में जातीय जनगणना कर रही है. इसी के खिलाफ कोर्ट में याचिका डाली गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कोई सुनवाई नहीं होगी. याचिकाकर्ता पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर करें. कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार सरकार ने राहत की सांस ली है. बता दें कि कोर्ट में तीन अलग-अलग याचिका दायर की गई थी और संविधान के खिलाफ बताकर असंवैधानिक करार देने की बात कही गई थी.