टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने आज दो जस्टिस उज्ज्वला भुइयां और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी को शपथ दिलाई. इसके साथ ही अब उच्चतम न्यायालय में चीफ जस्टिस सहित कुल जजों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी है. बता दें कि जस्टिस भुइयां तेलंगाना हाई कोर्ट के जज और जस्टिस भट्टी केरल हाई कोर्ट के जज थे. इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सुप्रीम कोर्ट के सभागार में हुआ है.
केंद्र सरकार ने बुधवार को दी मंजूरी
बता दें कि प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पांच जुलाई को उन्हें सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के तौर पर पदोन्नत करने की सिफारिश की थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने बुधवार को जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस. वेंकटनारायण भट्टी के नामों को मंजूरी दे दी थी.
तेलंगाना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में थे कार्यरत
बता दें कि जस्टिस भुइयां का जन्म 2 अगस्त 1964 को हुआ था. उन्हें 2011 में गौहाटी हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया था. वह अपने हाई कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज थे और सुप्रीम कोर्ट आने से पहले वह 28 जून 2022 से तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे. जस्टिस भुइयां टैक्स कानून में विशेषज्ञता रखते हैं.
केरल हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के रूप में थे कार्यरत
वहीं एम वेंकटनारायण भट्टी का जन्म 6 मई 1962 को हुआ था. वे 2013 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त थे. जिसके बाद वे केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत थे. जस्टिस भट्टी के पास कानून की विभिन्न शाखाओं का अनुभव है.