टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की जीत के बाद आज राज्य को 15वां मुख्यमंत्री मिल गया है. कांग्रेस की ओर से सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शिमला के रिज मैदान में किया गया था. बता दें कि सुखविंदर सिंह को हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम के पद की शपथ मुकेश अग्निहोत्री ने ली. बता दें कि मुकेश अग्निहोत्री प्रतिभा सिंह के काफी करीबी मानें जाते हैं. बता दें कि अपने बेटे के शपथ ग्रहण समारोह में सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां भी पहुंची थी. उनकी मां ने कहा कि उनका बेटा एक सेवादार है और वह लोगों की सेवा करता रहेगा.
कांग्रेस के कई दिग्गज हुए शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज पहुंचे थे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भूपेश बघेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राजीव शुक्ला, प्रतिभा सिंह समेत कई सीनियर नेता मौजूद रहे.
जल्द बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना : डिप्टी सीएम
शपथ के बाद ही न्यूज एजेंसी से बात करते हुए डिप्टी सीएम मुकेश ने कहा कि हमने बीजेपी के रथ को रोक दिया है. वहीं, उन्होंने कहा कि हम पहले कैबिनेट से ही राज्य की जनता को किए गए वादों को पूरा करने में लग जायेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी.
हिमाचल के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बारे में जानिए सबकुछ
बता दें कि सुखविंदर सिंह कांग्रेस पार्टी से बहुत सालों से जुड़े हुए हैं. वह नादौन विधानसभा सीट से 5वीं बार विधायक बने हैं. दरअसल, सुक्खू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में तब की थी. सुखविंदर कॉलेज छात्र संघ के महासचिव और बाद में अध्यक्ष बने. इसके अलावा वो दो बार शिमला नगर निगम पार्षद भी चुने गए थे. वह 2013 में हिमाचल कांग्रेस के प्रमुख के पद तक पहुंचे और 2019 तक राज्य इकाई के प्रमुख बने रहे.