कैमूर(KAIMUR):आज हमारा देश काफी तरक्की कर चुका है, जिसकी वजह से पूरे विश्व में इसकी अलग पहचान बन चुकी है. आज हम मंगल ग्रह पर पहुंच चुके है, लोग गांव से लेकर शहर तक मोबाईल फोन और नेट का इस्तेमाल कर रहे है,लेकिन आज भी देश में ऐसे ग्रामीम क्षेत्र है, जहां आज तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. जहां आजादी से लेकर आज तक मोबाइल का नेटवर्क काम ही नहीं करता है.
गांव से कई किलो मिटर दूर जाने पर भी नहीं होती है फोन से बात
आपको बताये कि कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड का भीतरी बांध का ऐसा गांव का है.लोगों को अगर बात करना होगा तो वह अपने गांव से 3 किलोमीटर दूर पूरब या 3 किलोमीटर की दूरी पश्चिम जाएंगे तो मोबाइल काम करना शुरू कर देगा.अपने गांव में या घर में आ जाएंगे तो नेटवर्क काम ही नहीं करता है.कहा जाए तो इनसे दूसरा कोई संपर्क गांव में रहते कर नहीं सकता। लेकिन जब यह लोग चाहेंगे तो दूसरे लोगों से संपर्क कर सकते हैं.
कई शिकायतों के बावजूद नहीं हुआ काम
इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों से लेकर सांसद और विधायक तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया है.भीतरी बांध पंचायत है यहां पंचायत भवन भी है, लेकिन नेटवर्क काम नहीं करने से पंचायत भवन का भी कार्य बाधित रहता है.