टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हमारे देश में लाखों ऐसे देवी-देवताओं के मंदिर हैं. जिनकी अपनी अलग-अलग आस्था और इतिहास है. वहीं झारखंड की बात करें तो झारखंड में भी ऐसे बड़े बड़े प्रसिद्ध मंदिर स्थित है जो लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. जहां देश विदेश से लोग दर्शन करने आते हैं. इनके मंदिरों में बाबा बैद्यनाथ, माता छिन्मस्तिका का मंदिर शामिल है. वहीं जमशेदपुर की बात करें तो जमशेदपुर में ऐसे कई मंदिर हैं जिनका इतिहास काफी अद्भूत और चमत्कारी है. यहां की अद्भुत मान्यताएं इन मंदिरों को खास बनाती हैं. इन मंदिरों में खास महल स्थित जगन्नाथ मंदिर भी शामिल है. इस मंदिर में मांगी गई मन्नत कभी खाली नहीं जाती है.
मंदिर अपनी मान्यताएं और दिव्यता के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्घ है
आपको बताये कि भक्त अपनी कई मुराद लेकर भगवान के मंदिर में जाते हैं और पूजा अर्चना करते हैं उनकी आस्था भगवान से जुड़ी होती है, उनको इस बात का विश्वास होता है कि भगवान जगन्नाथ उनकी मन्नत जरुर पूरी करेंगे. जमशेदपुर के खास महल रोड पर स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर अपनी मान्यताएं और दिव्यता के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्घ है. यहां के भक्तों का मनाना है कि यहीं मांगी गई मुराद कभी भी खाली नहीं जाती है.
पूरे परिवार के साथ विराजते है भगवान जगन्नाथ
जमशेदपुर के इस जगननाथ मंदिर की खासियत यह है कि यहां पूरे परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ विराजते हैं. जहां भगवान जगन्नाथ अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र और सुदर्शन जी के साथ विराजते है. वहीं भगवान शिव अपने पूरे परिवार के साथ यहां निवास करते हैं. हनुमान जी नवग्रह और पति तपोवन के मंदिर भी परिसर में मौजुद है, जो इस मंदिर को काफी खास बनाते हैं.
इस तरह हुआ मंदिर का निर्माण
यहां मंदिर में पूजा करनेवाले पुजारी की मानें तो यह मंदिर पहले काफी ज्यादा छोटा था, भगवान जगन्नाथ जी को और उनके पूरे परिवार को एक त्रिपाल के नीचे रखा गया था, लेकिन जब भक्तों की आस्था बढ़ी तो भक्तों ने मिलकर इस मंदिर का भव्य निर्माण कराया. जगन्नाथ मंदिर परिसर में कुल छह अलग-अलग मंदिर स्थित हैं, जहां रोजाना पूजा करने के लिए आते हैं.मंदिर में पूजा अर्चना त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है, खासकर भगवान जगन्नाथ जी की पूजा यहां विशेष रूप से की जाती है. यहां का शांत और आध्यात्मिक पिता वर्णन भक्तों को साकारात्मक उर्जा प्रदान करता है.