रांची(RANCHI): झारखंड में आयोजित JSSC-CGL परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों के खिलाफ अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. अभ्यर्थी रिजल्ट रद्द करने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में कल 15 दिसंबर को बड़ी संख्या में अभ्यार्थी जेएसएससी कार्यालय नामकुम के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. जिसे लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड पर है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची सुमित कुमार अग्रवाल ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम रांची और अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. विधि-व्यवस्था को लेकर सभी थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही जेएसएससी कार्यालय नामकुम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस बल को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.
बता दें कि, इस साल 21 और 22 सितंबर को JSSC-CGL परीक्षा झारखंड के 823 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में 3.04 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा का परिणाम 4 दिसंबर को जारी किया गया. लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक सहित परीक्षा में कई गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. साथ ही अभ्यर्थी रिजल्ट रद्द करने की मांग करने लगे. इसे लेकर अभ्यर्थी राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसके बाद विपक्ष द्वारा भी सीबीआई जांच कराने की मांग की गई. ऐसे में आज सीएम हेमंत सोरेन द्वारा सीआईडी जांच कराने का आदेश दिया गया है.