टीएनपी डेस्क- दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों के बाद लोग दहशत में आ गए. सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलोजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था.
इन राज्यों में लगे झटके
नेपाल में आए इस भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा पंजाब और राजस्थान में भी महसूस किए गए हैं.काफी देर तक लोगों ने इसके झटके महसूस किए. हालांकि अब तक इस भूकंप से जान-माल की क्षति की सूचना नहीं मिली है.
ANI ने किया ट्वीट
An earthquake with a magnitude of 6.2 on the Richter Scale hit Nepal at 2:51 pm today: National Centre for Seismology pic.twitter.com/CgXYfjFjKX
— ANI (@ANI) October 3, 2023
दो बार महसूस किए गए झटके
नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक भूकंप के झटके दो बार आए. दोपहर 2.25 बजे पहला झटका महसूस किया गया. जिसकी तीव्रता 4.6 थी. फिर दोपहर करीब 2.51 बजे भूकंप का दूसरा झटका आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी. जिसके बाद लोग दहशत में आ गए.