श्रीनगर - जम्मू कश्मीर में मंगलवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.इसको लेकर कुछ समय तक के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग घरों से बाहर निकल आए.
किन जगहों पर आया भूकंप जानिए
जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए यह भूकंप 4.9 तीव्रता वाला बताया जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के अनुसार भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.99 मापी गई. इस तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक नहीं माना जाता है. फिर भी यह अच्छी तरह महसूस किया जा सकता है. जम्मू कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए.लोग अभी नींद में ही थे कि यह झटका महसूस हुआ लोग घरों से बाहर निकले. फिलहाल घाटी में आए इस भूकंप के झटके के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.लोगों ने बताया कि कुछ समय के लिए दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.