टीएनपी डेस्क(TNP DESK): विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया जैसे भारत के कुछ सबसे प्रमुख पहलवान नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के शोषण का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों को कथित रूप से परेशान कर रहे हैं. वहीं, इस मामले पर रेसलर का कहना है कि सरकार जब तक उन्हें पद से नहीं हटाती है तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
पहलवानों ने खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ की बैठक
धरना दे रहे रेसलरों के साथ खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ कर दिया कि जब तक रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह को पद से नहीं हटाया जायेगा तब तक वो धरना देते रहेंगे. वहीं, बैठक खत्म होने के बाद रेसलर वापस धरना स्थल पहुंच गए.
मामले पर बृजभूषण सिंह का आया बयान
रेसलर के हंगामे और प्रदर्शन को देखते हुए कुश्ती महासंघ ने 22 जनवरी को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. मिली जानकारी के अनुसार उस दिन बृजभूषण शरण सिंह पद से इस्तीफा दे सकते हैं. वहीं, हंगामे को देखते हुए बृजभूषण ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से फोन पर बातचीत की और अपना पक्ष रखा. खेल मंत्री को उन्होंने बताया था कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है.