☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • Health Post
  • Foodly Post
  • TNP Special Stories
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Know Your MLA
  • Art & Culture
  • Tour & Travel
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • News Update
  • Education & Job
  • Special Story
  • Jharkhand Election 2024
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

गढ़वा में SSB जवान की पत्नी की मौत, मायके वालों का आरोप, साजिश के तहत मारी गई है बेटी

गढ़वा में SSB जवान की पत्नी की मौत, मायके वालों का आरोप, साजिश के तहत मारी गई है बेटी

गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले में आज एक बार फिर दहेज प्रताड़ना के मामले में एक महिला की हत्या कर दी गई. आरोपी पति सीमा सुरक्षा बल का जवान है. शादी के दो साल बाद भी मृतक महिला के ससुराल वालों को दहेज की चाहत थी, जिसके चलते महिला के साथ हमेशा मारपीट की जाती थी. तंग आकर मृतक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जबकि मृतक महिला के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.

सोमवार की अहले सुबह ज़ब सभी की नींद खुली तो सड़क जाम पाया. पता चला की एक परिवार अपनी बेटी का हत्या के खिलाफ गढ़वा-चिनियाँ रोड को जाम किया था. गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल हॉल में सोमवार की अहले सुबह एक 26 वर्षीय विवाहिता की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के संजू कुमार सिंह उर्फ छोटू की पत्नी प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. संजू कुमार सिंह वर्तमान में एसएसबी में जवान हैं.

घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित होकर अस्पताल के सामने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित करने और अंततः जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के चाचा अनिरुद्ध कुमार सिंह उर्फ फोटू सिंह ने बताया कि प्रिया की शादी पिछले वर्ष 26 अप्रैल को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष के लोग प्रिया को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे. रविवार की सुबह भी उसके साथ मारपीट की गई और उसे खाना नहीं दिया गया. परिजनों का कहना है कि रात आठ बजे आखिरी बार प्रिया से बातचीत हुई थी, जिसके बाद रात 10 बजे किसी और व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि वह अस्पताल में भर्ती है. परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने मिलकर प्रिया को जहर देकर उसकी हत्या कर दी और मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.

घटना के विरोध में मृतका के परिजनों ने कहा कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तबतक शव नहीं उठाने और सड़क जाम जारी रखने की चेतावनी दी. कई घंटे तक सड़क जाम रहने से आमजन को भारी परेशानी हुई. अंततः गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार के मौके पर पहुंचकर जांच का आश्वासन देने और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद परिजनों ने जाम हटाया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका के परिजनों ने सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.

रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुमार

Published at:07 Jul 2025 07:02 AM (IST)
Tags:garhwa newsgarhwa crime newsSSB Jawan's wife diesmurder parents allege daughterconspiracypoisenjahar
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.