टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की. एक समय ऐसा था कि भारतीय टीम हार की कगार पर खड़ी थी. 74 रनों के स्कोर पर ही भारतीय टीम के सात खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे. मगर, आठवें विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और आर. अश्विन ने नाबाद 71 रनों की साझेदारी की और भारतीय टीम को जीत दिला दी. अश्विन ने नाबाद 42 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने मैच में छह विकेट भी लिए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.
श्रीलंकाई फैंस ने किया अश्विन को ट्रोल
मैच के बाद ट्विटर पर अश्विन ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ एक फोटो शेयर की. मगर, इस तस्वीर पर श्रीलंकाई फैंस ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. एक श्रीलंकाई फैन ने लिखा कि 'आपको प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मोमिनुल हक को दे देना चाहिए था, जिन्होंने उस कैच को को गिरा दिया था. अगर उन्होंने कैच ले लिया होता तो भारत 89 रन पर ऑल आउट हो जाता.' यह ट्वीट करने वाले श्रीलंकाई फैन का नाम निबराज रमजान था.
अश्विन ने दिया ये रिप्लाई
अश्विन भी अपने हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं. ट्रोल पर वे भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्हने तुरंत ही इसका रिप्लाई दिया और ऐसा रिप्लाई दिया कि उस फैन की बोलती बंद हो गई. दरअसल, अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'ओह नो! मुझे लगा कि मैंने तुमको ब्लॉक कर दिया है. क्षमा करें अच्छा वह दूसरा है. उसका नाम क्या है?? हां, डेनियल अलेक्जेंडर, यही नाम है. अब कल्पना करो कि अगर भारत क्रिकेट ही नहीं खेलता तो तुम दोनों क्या करते.' बता दें कि लगातार अश्विन को ट्रोल किया जाता है और ट्रॉलर का ऐसे ही मुंह बंद कर दिया करते हैं.
3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला
भारतीय टीम का अब बांग्लादेश तौर खत्म हो चुका है. इस तौर पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. मगर, वहीं वन-डे सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हर मिली. अब भारतीय टीम अगले साल ही मैच खेलेगी. साल की शुरुआत में ही श्रीलंका की टीम भारत दौर पर आ रही है, जहां तीन टी-20 और तीन वन-डे मैच खेले जाएंगे. टी-20 सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगी. इस टूर के लिए भारतीय टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है.