टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रेप के आरोप में घिरे श्रीलंकाई क्रिकेटर धनुष्का गुणाथिलका की मुसीबत लगातार बढ़ते जा रही है. एक तरफ रेप का आरोप लगने के बाद उन्हें सिडनी में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरी ओर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सस्पेंड कर दिया है. एक आधिकारिक बयान में श्रीलंका बोर्ड की ओर से कहा गया कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की एक्जीक्यूटिव कमिटी ने क्रिकेटर धनुष्का को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सस्पेंड करने का फैसला किया है. क्रिकेटर के ऊपर आस्ट्रेलिया में एक महिला पर यौन उत्पीडन के आरोप के बाद उन्हें आगे किसी भी टीम सिलेक्शन के लिए भी कंसीडर नही किया जाएगा.
बोर्ड कराएगा इंक्वायरी
बोर्ड ने आगे ये भी कहा कि बोर्ड इस बारे में एक इंक्वायरी भी कराएगा, और ऑस्ट्रेलिया में दर्ज उनपर केस के फैसले के बाद दोषी पाए जाने के बा उन पर कार्रवाई भी जायेगी.
श्रीलंका बोर्ड ऐसे किसी भी दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को अपनाता है और अपने प्लेयर के इस कृत के लिए ऑस्ट्रेलियाई कानून की हर संभव मदद करेगा.
वर्ल्ड कप खेलने टीम पहुंची हैं ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्डकप चल रहा है. वर्ल्डकप के लिए श्रीलंका सहित दुनिया की सभी क्रिकेट खेलने वाले देश ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हुए हैं. इसी बीच श्रीलंकाई खिलाड़ी पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.